Happy Hanuman Jayanti Wishes

 

●●●●( 1 )●●●●

राम का हूं भक्त मैं रूद्र का अवतार हूं

अंजनी का लाल हूं मैं दुर्जनों का काल हूं

साधुजन के साथ हूं मैं निर्बलो की आस हूं

सद्गुणों का मान हूं मैं हां मैं वीर हनुमान हूं

हनुमान जयंती की सभी भक्तों को शुभकामनाएं

●●●●( 2 )●●●●

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे

करते तुम भक्तों के सपने पूरे

मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे

राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।।

Happy Hanuman Jayanti!

●●●●( 3 )●●●●

भूत पिशाच निकट नहीं आवे,

महावीर जब नाम सुनावे..

नासे रोग हरे सब पीरा,

जपत निरंतर हनुमत वीरा..

हनुमान जन्मोत्सव की बधाई!

●●●●( 4 )●●●●

अंजनी के लाल, मैं पानी तुम हो चन्दन,

हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,

इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं,

नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं.

●●●●( 5 )●●●●

करो कृपा मुझ पर ऐ हनुमान

जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम

जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं

हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

●●●●( 6 )●●●●

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी

सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी

हे महावीर अब तो दर्शन दे दो

पूरी कर दो तुम कामना मेरी

हैप्पी हनुमान जयंती

●●●●( 7 )●●●●

जन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान का

पवन पुत्र, महाबली हनुमान का,

मिल कर करो गुणगान उस महावीर बलवान का

हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं

●●●●( 8 )●●●●

हे संकटमोचन तेरी पूजा से हर बिगड़ा काम बन जाता है

दर पर तेरे आते ही भक्तों का अज्ञान दूर होता है

हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं

●●●●( 9 )●●●●

करो कृपा सब पर हे हनुमान

जीवन भर सब करें तुम्हें प्रणाम

जग में सब तेरे ही गुण गाएं

हरदम चरणों में तेरे शीश नवाएं

हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं

●●●●( 10 )●●●●

अर्ज सुनो मेरी मां अंजनि के लाल

काट दो घोर दुखों का जाल

तुम ही हो मारुति-नंदन, दुख-भंजन

करती रहूं मैं तुमको दिन रात वन्दन

हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं

●●●●( 11 )●●●●

भूत पिशाच निकट नहीं आवे 

महावीर जब नाम सुनावे 

नासे रोग हरे सब पीरा 

जपत निरंतर हनुमत वीरा

हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं

●●●●( 12 )●●●●

जन्मदिवस राम भक्त हनुमान का,

जलाई विशाल लंका जिसने सिर्फ अपनी पूंछ से,

जन्मदिवस है उस बलवान का,

बधाई हो जन्मदिवस हनुमान का!

●●●●( 13 )●●●●

जोड़े हाथ हम खड़े हैं बन कर भिखारी, 

करो करुणा बजरंगी आए शरण तिहारी,

तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन,

क्यूंकि तुम हो बजरंगी दुखभंजन

●●●●( 14 )●●●●

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है

दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है

राम जी के चरणों में ध्यान होता है

इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है

●●●●( 15 )●●●●

बजरंग जिनका नाम है।

सत्संग जिनका काम है।

ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है ।।

हनुमान जी कृपा आप पर निरंतर बनी रहे इसी शुभ कामनाओं के साथ

हनुमान जयंती की शुभकामनाए

●●●●( 16 )●●●●

अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,

काट दो मेरे घोर दुखों का जाल।

तुम हो मारुती-नन्दन, दुख-भंजन,

करूं मैं आपका दिन और रात वंदन।

●●●●( 17 )●●●●

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,

सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी।

हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,

पूरी कर दो तुम कामना मेरी।

Happy Hanuman Jayanti

●●●●( 18 )●●●●

करो कृपा मुझ पर है हनुमान,

जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम।

जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,

हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।

Happy Hanuman Jayanti

●●●●( 19 )●●●●

पहन लाल लंगोटा,

हाथ मैं है सोटा…

दुश्मन का करते है नाश,

भक्तों को नहीं करते निराश…

सब सुख लहै तुम्हारी सरना

तुम रक्षक काहू को डरना

हनुमान जयंती की  शुभकामनाएं

●●●●( 20 )●●●●

जिनको श्रीराम का वरदान है,

गदा धारी जिनकी शान है,

बजरंगी जिनकी पहचान है,

संकट मोचन वो हनुमान है

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

●●●●( 21 )●●●●

आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का

माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का

सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान का

सबको बधाई हो जन्म दिवस राम भक्त श्री हनुमान का


Disclaimer
Copyright © 2022 akshayasahoo99.blogspot.com. All rights reserved.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!